यूपी चुनाव 2022: यहां युवा मतदाता तय करेंगे राजनीत‍ि की द‍िशा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद गोरखपुर जिले में 35 लाख 55 हजार मतदाता हैं। इनमें 20 से 49 साल तक के मतदाताओं की संख्या करीब 23.70 लाख है। पार्टियों की नजर भी इसी वर्ग के मतदाताओं पर 

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: इस बार युवा मतदाता न‍िर्णायक भूम‍िका में हैं।

गोरखपुर,। विधानसभा चुनाव 2022 में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों के भाग्यविधाता युवा मतदाता बनेंगे। जिले की मतदाता सूची में इनकी संख्या सर्वाधिक है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से अलग-अलग आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या जारी की गई है, जिसमें सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 साल आयुवर्ग के हैं। मतदाता सूची को देखते हुए तैयारी में जुटे प्रत्याशी भी लगातार युवाओं के बीच सक्रियता बढ़ाने के प्रयास में लगे हैं।

अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद जिले में 35 लाख 55 हजार मतदाता हैं। इनमें 20 से 49 साल तक के मतदाताओं की संख्या करीब 23.70 लाख है। पार्टियों की नजर भी इसी वर्ग के मतदाताओं पर टिकी हैं। 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग के सर्वाधिक मतदाता सूची में शामिल हैं, इनकी संख्या 9.91 लाख है। 40 से 49 साल वाले मतदाताओं की संख्या सूची में दूसरे नंबर पर है। जिले में इस आयुवर्ग के 7.06 लाख मतदाता हैं। 20 से 29 साल तक के मतदाताओं का तीसरा नंबर है। मतदाता सूची में इस आयुवर्ग के 6.73 लाख मतदाता हैं। 50 से 59 साल आयु वर्ग के 5.50 लाख, 60 से 69 साल आयुवर्ग के 3.54 लाख जबकि 70 से 79 साल आयुवर्ग के 1.83 लाख मतदाता

पहली बार वोट देंगे 34 हजार से अधिक युवा

इस विधानसभा चुनाव में 34 हजार से अधिक युवा पहली बार वोट देंगे। 18 से 19 साल उम्र के इन युवाओं को इसी साल मतदाता बनाया गया है। इनकी कुल संख्या 34117 है। सबसे अधिक 4254 मतदाता शहर विधानसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 3128 मतदाता खजनी में हैं।

65 हजार से अधिक हैं 80 साल से ऊपर के मतदाता

जिले में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 65 हजार है। इनमें भी 628 लोग ऐसे हैं, जो जीवन के 100 साल पूरे कर चुके हैं। इनमें स

अधिक 136 मतदाता बांसगांव में व सबसे कम नौ मतदाता

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.