

RGAन्यूज़
UPTET Admit Card 2021 यूपीटीईटी 2021 के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र आज 13 जनवरी 2022 को जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा आयोजित करने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा संशोधित यूपी टीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा
यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा।
नई दिल्ली,। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। पेपर लीक के चलते स्थगित की गयी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के 45 से अधिक दिनों तक लंबित रहने के बाद अब उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने में भी निर्धारित कार्यक्रम में देरी हुई है। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 को 12 जनवरी 2022 को जारी किया जाना था। हालांकि, अब प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश पत्र आज, 13 जनवरी या कल 14 जनवरी 2022 को जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा आयोजित करने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा संशोधित यूपी टीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा
updeled.gov.in पर होगा लिंक एक्टिव
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार इस पर क्लिक करके और फिर नये पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या और वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से एक्सेस कर पाएंग। यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड का प्रिंट करने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
परीक्षा 23 जनवरी को और आंसर की 27 जनवरी को
यूपीटीईटी 2021 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है। उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी) 2021 दोनो पेपरों के लिए कुल 21 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी। जिस पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक स्वीकार किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की 23 फरवरी और नतीजे 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे
1 लाख उम्मीदवारों को मुफ्त
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपीटीईटी 2021 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए यूपी रोडवेज की बसों में परीक्षा तारीख पर फ्री यातायात की सुविधा देने की घोषणा की है। उम्मीदवार अपने यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 को दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।