आधी आबादी को सिर्फ एक बार मिला अधिकार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जिले में आधी आबादी को अपनी हिस्सेदारी का इंतजार है। 1952 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार महिला प्रत्याशी को विजय हासिल हो सकी है। 1969 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पियारी देवी ने फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी

आधी आबादी को सिर्फ एक बार मिला अधिकार। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, विश्वदीपक। जिले में आधी आबादी को अपनी हिस्सेदारी का इंतजार है। 1952 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार महिला प्रत्याशी को विजय हासिल हो सकी है। 1969 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पियारी देवी ने फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेएस (भारतीय जनसंघ) के प्रत्याशी मिश्रीलाल को 5548 मतों से हराया था। उस समय के कुल 105761 मतदाताओं में से 44.71 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। विजयी प्रत्याशी पियारी देवी को 16172 व द्वितीय स्थान पर रहे मिश्रीलाल को 10624 मत मिले थे।

1952 के बाद महिला प्रत्‍याशी को नहीं मिली जीत

चुनाव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो.शिब्बन लाल सक्सेना ने भी हिस्सा लिया था। उसके बाद किसी विधानसभा क्षेत्र में महिला प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हो सकी। ऐसा भी नहीं है कि राजनैतिक दल महिलाओं को टिकट न देते हों, लेकिन पियारी देवी के बाद कोई महिला प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में नहीं पहुंच सकी है। यह स्थिति तब है जब जिले के 1939382 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 914602 है

विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या वर्ष 2022

विधानसभा क्षेत्र महिला

फरेंदा 165178

 

नौतनवा 172312

सिसवा 182908

महराजगंज सदर 195935

पनियरा 198269

योग 914602

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने 

विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पनियरा थाने पर थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाने पर बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है। पुलिस हर हाल में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने पर प्रतिबद्धता दोहराई। चुनाव को लेकर पनियरा थाने पर बुधवार को क्षेत्र के सभी प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, हल्का प्रभारी, वीट पुलिस अधिकारी, क्षेत्र के चौकीदार,व गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए लोगों से अपील की। उपनिरीक्षक संजय यादव, हरिश्चंद्र रमाशंकर, अरूण सिंह, हेड कांस्टेबल अभय कुमार, करूणेश राय, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, अमरजीत यादव, शिवकुमार यादव मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.