RGAन्यूज़
Navin Prabhakar Comedy सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से नवीन प्रभाकर की तुलना की जाती हैl उन्होंने कॉमेडी के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैंl नवीन प्रभाकर ने एक सेलिब्रिटी कॉमेडियन के तौर पर 12वें और 13वें फिल्म स्क्रीन अवार्ड को भी होस्ट किया है
Navin Prabhakar Comedy: नवीन प्रभाकर देश के अलावा विदेशों में भी परफॉर्म कर चुके हैंl
नई दिल्लीll Navin Prabhakar Comedy: नवीन प्रभाकर स्टैंडअप कॉमेडियन हैl उन्होंने कई शो में भाग लिया है और उनकी कॉमेडी टाइमिंग के सभी कायल हैंl नवीन प्रभाकर एक कॉर्पोरेट कॉमेडियन के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैंl उन्होंने 3000 से ज्यादा लाइव शो परफॉर्मेंस दी हैl इसके चलते वह कॉर्पोरेट जगत में न सिर्फ लोकप्रिय है बल्कि अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने एक बहुत बड़ा फैन बेस भी बना लिया है
नवीन प्रभाकर लोगों को हंसाने में रहे हैं सफल
कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं हैl लोगों को अपनी पंच लाइन या टाइमिंग से बांधे रखने के लिए समय लगता हैl हालांकि नवीन प्रभाकर ने ऐसा कर दिखाया और वह लोगों को हंसाते रहें हैl उनकी एनर्जी लेवल सभी को पसंद आती है और वह अपने कमेंट से सभी को गुदगुदाते हैंl नवीन प्रभाकर की खासियत यह भी है कि वह हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल या हरियाणवी भाषा में भी बोल सकते हैंl इसके चलते वह लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में सफल हो पाते हैं
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से की नवीन प्रभाकर की जाती है तुलना
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से नवीन प्रभाकर की तुलना की जाती हैl उन्होंने कॉमेडी के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैंl नवीन प्रभाकर ने एक सेलिब्रिटी कॉमेडियन के तौर पर 12वें और 13वें फिल्म स्क्रीन अवार्ड को भी होस्ट किया हैl