

RGAन्यूज़
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन के गेट पर टिकट की चेकिग करने वाले टिकट कलेक्टर से बुकिग
टीसी अब बुकिग क्लर्क का भी करेंगे काम
, मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन के गेट पर टिकट की चेकिग करने वाले टिकट कलेक्टर से बुकिग क्लर्क व पार्सल बुकिग क्लर्क का कार्य भी कराया जाएगा। इस कार्य के लिए सात कोचिग क्लर्क (सीसी) सह टिकट कलेक्टर (टीसी) के पद पर भर्ती किया है, जिन्हें सभी पदों पर काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2019 में एक पद पर काम करने वाले कर्मचारियों से कई पदों पर काम कराने का आदेश जारी किया था। जिसका यूनियन ने विरोध किया था, इसके बाद रेलवे बोर्ड स्तर पर ट्रेड यूनियन और अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें नई भर्ती वाले कर्मचारियों पर यह नियम लागू होगा। पुराने कर्मचारी जिस पद पर तैनात होंगे, उनसे सी पद पर काम कराया जाएगा।
रोना संक्रमण कम होने के बाद सभी पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की नियुक्त कर तैनात करना शुरू कर दिया है। वाणिज्य विभाग में नई तैनाती वाले कर्मचारी का पदनाम कोचिग क्लर्क (सीसी) सह टिकट कलेक्टर (टीसी) रखा गया है। मुरादाबाद में इस पद पर सात कर्मचारी तैनात किये गए हैं। जिन्हें क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र चन्दौसी में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मंडल रेल प्रशासन सातों नये कर्मचारियों को पार्सल बुकिग क्लर्क, बुकिग क्लर्क, पूछताछ क्लर्क व टिकट कलेक्टर का कार्य कराकर प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया है।
नयी व्यवस्था के बाद जहां कर्मचारी कम होंगे, वहां दूसरे विभाग में काम करने वाले कर्मचारी को तैनात कर काम कराया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी नहीं आएगी।