![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News दिल्ली
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के साथ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनाई है। इसके लिए पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और नागरिक समूहों और सामाजिक संस्थाओं को साथ लेगी।
दो माह का कार्यक्रम तैयार
देश भर में काम करने वाले एनजीओ, नागरिक समूह और सामाजिक संस्थाओं के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ‘सिविक एंड सोशल आउटरीच कांग्रेस’ ने दो माह का कार्यक्रम तैयार किया है। ‘सिविक एंड सोशल आउटरीच कांग्रेस’ के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के बाद पूरे देश का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे। इसकी शुरुआत जनवरी के दूसरे सप्ताह में कर्नाटक से होने की उम्मीद है।
एनजीओ और संस्थाओं की सूची बनेगी
इसके साथ पार्टी ने सभी प्रदेश कांग्रेस से कहा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ की सूची तैयार कर कार्यक्रम तय करे। मधुसूदन मिस्त्री और विभाग में सचिव संदीप दीक्षित सभी प्रदेशों का दौरा कर इन समूहों से मुलाकात करेंगे। एनजीओ और सामाजिक संगठनों के जरिए पार्टी लोगो तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है। ताकि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसका लाभ लिया जा सके।