![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस आज यानी रविवार को खत्म हो जाएगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद नाराज एलजेपी अब मान गई है.
नई दिल्ली:RGA News
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस आज यानी रविवार को खत्म हो जाएगा. एनडीए में सीट को लेकर चल रही खींचतान का अंत शनिवार को ही होना था, लेकिन एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और पार्टी के नेताओं के दिल्ली में न होने के कारण ये फैसला टल गया. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद नाराज एलजेपी अब मान गई है. एलजेपी नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद 5+1+1 के फॉर्मूले पर शायद सहमति बन गई है।
: राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल गठन को लेकर जारी है बैठकों का दौर, मंत्री बनने की दौड़ में ये नाम हैं आंगे
सूत्रों की मानें तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) 18, जनता दल युनाइटेड (JDU) 17 और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने पांच सीटों पर दावेदारी पेश की है. इसके साथ ही एलजेपी को बीजेपी ने एक राज्यसभा सीट और यूपी में एक सीट देने की बात कही है. यानी 5+1+1 के फार्मूले पर पासवान की नाराजगी दूर हुई है।
सूत्रों के मुताबिक एलजेपी ने हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली समेत पांच सीटों पर दावेदारी जताई है. वहीं, जेडीयू ने मधेपुरा, वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, काराकाट, जहानाबाद, किशनगंज या कटिहार और सीतामढ़ी नालंदा, पूर्णिया समेत 17 जगहों की सीट की मांग की है. वहीं बीजेपी 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।