मुंबई की बल्लेबाजी, रोहित शर्मा व ईशान किशन क्रीज पर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Delhi vs Mumbai 2nd Match Live दिल्ली और मुंबई के बीच आइपीएल 2022 का दूसरा लीग मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

आइपीएल 2022 दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली Delhi vs Mumbai, 2nd Match Live: आइपीएल 2022 के दूसरे लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 4 ओवर में 32 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और ईशान किशन इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे हैं

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शा, टिम साइफर्ट, मनदीप सिंह, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागर

आइपीएल के 15वें सीजन में ये दोनों टीमों को पहला मुकाबला है और इसमें रिषभ पंत को रोहित शर्मा की चुनौती का सामना करना होगा। मुंबई इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अभी पहले टाइटल की तलाश है। 

इस मुकाबले में सबसे बड़ी बात ये होगी कि रोहित शर्मा की रणनीति का सामना रिषभ पंत किस तरीके से करते हैं। मुंबई के लिए रोहित और इशान पारी का आगाज करेंगे। दोनों किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन में हैं। उनकी जगह फेबियन एलेन ने ली है। मुंबई के मध्यक्रम में सिर्फ कीरोन पोलार्ड अनुभवी खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर प्रभावी हो सकते हैं। मुंबई के पास मयंक मार्कंडेय और मुरुगन अश्विन के रूप में प्रभावी स्पिनर हैं

दूसरी ओर दिल्ली के लिए पंत और पृथ्वी शा पारी का आगाज कर सकते हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर अभी टीम से जुड़े नहीं हैं। दिल्ली के प्रदर्शन की कुंजी रिषभ पंत के हाथ में होगी जिन्हें मोर्चे से अगुआई करनी होगी। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पावेल फार्म में चल रहे सरफराज खान और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल से मध्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आलराउंडर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में होंगे। स्पिन का जिम्मा अक्षर के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव संभालेंगे। तेज आक्रमण की कमान दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोत्र्जे के हाथ में होगी जिनका साथ मु

टीमें :

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धी, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, रितिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्र ा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टायमल मिल्स, अर्शद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल, इशान किशन

दिल्ली कैपिटल्स- रिषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, मंदीप सिंह, पृथ्वी शा, रोवमैन पावेल, एनरिक नोत्र्जे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नगिदी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विकी ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत, टिम सेफर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.