

RGAन्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद मुरादाबाद _ मुरादाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे सपा नेता आजम खान ने मीडिया के सामने कहा कि बकरी चोर हाजिर है उन्होंने अपने ऊपर लगे मुर्गी बकरी भैंस और किताब चोरी के मुकदमों पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश के गृह मंत्रालय ने मुझे देश का माफिया नंबर वन बना दिया है मैं एक यूनिवर्सिटी और 4 स्कूलों का फाउंडर हूं 10 बार का एमएलए दो बार का सांसद और चार बार मंत्री भी रहा हूं आजम ने तंज कसा की जो गृह मंत्रालय मुझे देश का माफिया नंबर वन समझता है वह भला देश की सरहदों की सुरक्षा कैसे कर सकता है आजम ने कहा सारी जड़ यह है कि मैं मुसलमानों के हाथों में किताब देना चाहता हूं और वह बेच कर देना चाहते हैं ताकि मुसलमान गाड़ियां सही करते रहे और पंचर जोड़ते रहे, आजम मौजूदा राजनीतिक हालात पर बोले कि मैं तो अंधा हूं दिखाई नहीं देता बहरा हूं सुनाई नहीं देता गूंगा हूं बोल नहीं सकता ऐसे में मुझे क्या राजनीति दिखेगी आदि।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट