न्यू प्राइवेट वार्ड को खाली कराने की एम्स ने तैयार की कार्ययोजना, पुनर्विकास पर खर्च होंगे 10 हजार करोड़

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Delhi AIIMS एम्स परिसर से 1910 पेड़ दूसरी जगह प्रत्यारोपित किए जाएंगे। वहीं 731 पेड़ काटे जाएंगे। इससे एम्स के पुनर्विकास की योजना पर अमल की राह काफी हद तक साफ हो गई है। इस योजना के तहत एम्स में अगले कुछ वर्षों में तीन हजार अतिरिक्त बेड जोड़े जा

Delhi AIIMS: एम्स प्रशासन ने न्यू प्राइवेट वार्ड को खाली कराने की कार्ययोजना तैयार कर ली है।

नई दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को विश्वस्तरीय मेडिकल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए एम्स प्रशासन जल्द ही मास्टर प्लान पर अमल करने की तैयारी में है। इस मास्टर प्लान के फेज एक में सबसे पहले न्यू प्राइवेट वार्ड को तोड़कर एम्स पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। इसलिए एम्स प्रशासन ने न्यू प्राइवेट वार्ड को खाली कराने की कार्ययोजना तैयार 

न्यू प्राइवेट वार्ड के भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाएगा और मौजूदा समय में न्यू प्राइवेट वार्ड में मौजूद विभागों व अन्य सुविधाओं को दूसरे ब्लाक में स्थानांतरित करने की तैयारी है।उल्लेखनीय है कि करीब 10 हजार करोड़ की लागत से एम्स के पुनर्विकास के लिए योजना तैयार की गई है। हाल ही में इस योजना पर अमल के लिए 2,641 पेड़ हटाए जाने की स्वीकृति एम्स को मिली है।

इसके तहत एम्स परिसर से 1,910 पेड़ दूसरी जगह प्रत्यारोपित किए जाएंगे। वहीं 731 पेड़ काटे जाएंगे। इससे एम्स के पुनर्विकास की योजना पर अमल की राह काफी हद तक साफ हो गई है। इस योजना के तहत एम्स में अगले कुछ वर्षों में तीन हजार अतिरिक्त बेड जोड़े जाएंगे। 50 अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर और 300 बेड का इमरजे

मेडिकल के छात्रों के लिए चार हजार कमरे का हास्टल, मेडिकल शिक्षा व शोध के लिए अत्याधुनिक लैब इत्यादि की सुविधा विकसित की जाएगी। एम्स के अनुसार इस योजना की शुरुआत न्यू प्राइवेट वार्ड की जगह से होगी। एम्स में मौजूदा समय में दो प्राइवेट वार्ड ब्लाक है। जिसमें एक को ओल्ड प्राइवेट वार्ड और दूसरे को न्यू प्राइवेट वार्ड के नाम से जाना जाता है।

यह न्यू प्राइवेट वार्ड आरपी सेंटर के पिछले हिस्से में मौजूद है। इसमें पल्मोनरी मेडिसिन व जरियाट्रिक विभाग और उसके वार्ड भी मौजूद हैं। इसके अलावा हेमेटोलाजी विभाग से जुड़ी कुछ सुविधाएं भी इस प्राइवेट वार्ड में मौजूद है। हाल ही में सर्जरी विभाग को एम्स के मुख्य अस्पताल से नए सेंटर में स्थानांतरित किया गया है। इससे खाली हुए वार्ड में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग को स्थानांतरित किए जाने की तैयारी चल रही

रहके अलावा 200 बेड का जेरियाट्रिक ब्लाक भी बनकर तैयार हो चुका है। इसलिए न्यू प्राइवेट वार्ड से जेरियाट्रिक विभाग भी जल्द ही नवनिर्मित ब्लाक में स्थानांतरित हो जाएगा।इसके अलावा 100 कमरों का एक नया प्राइवेट वार्ड भी बनकर तैयार हो गया है।

बताया जा रहा है कि इसमें आक्सीजन पाइप लाइन लगाने व चिकित्सकीय सुविधा विकसित करने पर काम चल रहा है। इसलिए यह प्राइवेट वार्ड भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके बाद आरपी सेंटर के पिछले हिस्से में मौजूद न्यू प्राइवेट वार्ड की जगह नए सिरे से निर्माण का काम शुरू हो जm

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.