![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: दिल्ली
रामलीला मैदान में सशक्त लोकपाल, चुनाव सुधार प्रक्रिया और किसानों की मांगों को लेकर चल रहा समाजसेवी अन्ना हजारे का आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है। ऐसे में आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। केंद्र सरकार और समाज सेवी अन्ना हजारे के बीच बातचीत शुरू हो गई है, जिसकी मध्यस्थता महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दोपहर तक इसको लेकर ठोस नतीजा सामने आ सकता है।
जब तक शरीर-प्राण, चलेगा आंदोलन
बता दें कि सोमवार को गिरीश महाजन अन्ना हजारे से मिलने पहुंचे और लंबे समय तक उन्होंने बातचीत की। वहीं, अन्ना ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक राह देखेंगे, अगर सही निर्णय होते हैं तो सोचेंगे। जब तक शरीर में प्राण है अनशन चलता रहेगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर अनशन से बच गया तो देश में चारित्रिक जन संसद बनाऊंगा।
इस मुलाकात को लेकर महाजन ने कहा कि अन्ना की जो 10-11 मांगें थीं, उस पर सरकार ने पहले से अमल किया है। इसी बजट सत्र में सभी बातों को दोहराया गया था, जैसे किसानों को उपज पर 50 फीसद ज्यादा कीमत मिलनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इस बात का जिक्र किया था। लोकपाल की मांग पर भी अमल हो रहा। साथ ही कृषि उत्पादों पर से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कम करने की जो अन्ना की मांग है, उस पर भी सरकार विचार कर रही है।