

RGAन्यूज़ न्यू दिल्ली हापुड़ संवाददाता
आरोपित ने छात्रा से छेड़छाड़ कर अश्लीलता का प्रयास किया। आरोपित के चंगुल से बचकर छात्रा घर पहुंची और आपबीती सुनाई। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हापुड़ :- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर एक आरोपित अगवा कर ले गया। आरोपित ने छात्रा से छेड़छाड़ कर अश्लीलता का प्रयास किया। आरोपित के चंगुल से बचकर छात्रा घर पहुंची और आपबीती सुनाई। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कक्षा दसवीं की है छात्रा
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव दस्तोई रोड स्थित इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा है। गांव का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से उसकी पुत्री पर गंदी नजर रखता आ रहा है। स्कूल आते-जाते वक्त आरोपित आए दिन पुत्री का पीछा कर छेड़छाड़ करता है। दस नवंबर को पुत्री घर से स्कूल जा रही थी। बाइक पर सवार होकर आरोपित पुत्री का पीछा करने लगा। सुनसान इलाके में आरोपित ने पुत्री को रोककर अपनी बाइक पर बैठा लिया।
शिकायत करने पर दी हत्या की धमकी
आरोपित ने पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता का प्रयास किया। किसी तरह आरोपित के चंगुल से बचकर पीड़ित घर पहुंची और स्वजन को आपबीती सुनाई। शिकायत करने पर आरोपित ने पीड़िता और उसकी पुत्री की हत्या करने की धमकी दी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।