![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_11_2022-04_10_2022-accident_23118621_23232654.jpeg)
RGAन्यूज़ गाजियाबाद दिल्ली संवाददाता
Ghaziabad Crime गाजियाबाद में देर रात कार सवार युवकों ने दो पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि पुलिस की चीत बाइक पर दो सिपाही सवार थे। तभी एमएमजी अस्पताल के पास ब्रेजा कार सवार युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी और फरार हो गए।
गाजियाबाद:- देश की राजधानी से सटे यूपी के गाजियाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला एमएमजी अस्पताल के सामने रात 2:00 बजे नशे में धुत युवकों ने ब्रेजा कार से पुलिस की चीता बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सिपाही बहुत दूर जाकर गिर पड़े। दोनों सिपाहियों को घायल अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद 21 वर्षीय सिपाही रोहित को तुरंत यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि नरेश का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है।
बताया गया है कि कार सवार युवक नशे में थे और टक्कर मारने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने रात में ही वाहनों की चेकिंग के बाद गाड़ी को पकड़ लिया है ।
चीता बाइक से गश्त कर रहे थे सिपाही
कोतवाली थाना क्षेत्र की चीता बाइक से सिपाही रोहित और नरेश रात को गश्त कर रहे थे इसी बीच दिल्ली की तरफ से आ रही कार ने चीता बाइक में टक्कर मार दी। बाइक के परखच्चे उड़ गए। चिकित्सकों का कहना है कि सिपाही रोहित के सिर में बहुत ही गंभीर चोट आई है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।