RGA News टीम,मुरादाबाद
डिलारी थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के बाद गला रेतकर नर्स को मौत के घाट उतारने वाले झोलाछाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया। फरार दो हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि नर्स से अवैध संबंधों के चलते दंपत्य जीवन खराब हो गया था। इसीलिए उसकी हत्या कर दी।
डिलारी निवासी किशोरी ने नर्स की ट्रेनिंग की थी। इसके बाद भगतपुर क्षेत्र के झोलाछाप रामवीर की क्लीनिक पर छह माह से बतौर नर्स नौकरी करती थी। 12 जनवरी को वह क्लीनिक जाने के लिए घर से निकली थी। मृतका के भाई के मुताबिक देर शाम तक बहन घर नहीं लौटी। उसका शव ढेला नदी किनारे बरामद हुआ था। पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की धाराओं में झोलाछाप रामवीर, उसका बहनोई रिंकू और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिरासत में लिए गए झोलाछाप रामवीर को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया कि फरार हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।