

RGA news
Nysa Devgan Birthday नीसा देवगन 20 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अजय और काजोल ने अपनी लाडली को विश किया है। इसके अलावा मासी तनीषा मुखर्जी ने भी उन्हें विश किया है
नई दिल्ली Nysa Devgan Birthday: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन 20 अप्रैल को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अजय और काजोल ने अपनी लाडली को विश किया है। अजय ने जहां न्यासा को अपना गौरव बताया है, तो वहीं काजोल ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
काजोल ने बेटी के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
काजोल अपनी बेटी नीसा संग एक फोटो शेयर की है, जिसमे मां और बेटी का खास बॉन्ड नजर आ रहा है। ये फोटो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट की एक है जिसमे नीसा और काजोल ऑफ व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘यह हम और हमारी हमेशा की कहानी है। तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर, माइंड और तुम खूबसूरत दिल। लव यू बेबी गर्ल। तुम यूं ही मुस्कुराओ हसो और हमेशा मेरे साथ रहो।’