दीवारों पर खून देख टोने-टोटके की आशंका से लोगों में दहशत

Praveen Upadhayay's picture

मुरादाबाद RGA News वरिष्ठ संवाददाता

गणतंत्र दिवस की सुबह मुरादाबाद के नागफनी थाना के पास कई घरों की दीवारों पर खून की छीटें देखकर लोग दहशत में आ गए। लोग टोने-टोटके से किसी अनहोनी की आशंका में घिर गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मुरादाबाद शहर की मिश्रित आबादी में स्थित नागफनी थाना के आसपास के कई मकानों पर लोगों को खून के छीटें और निशान दिखाई पड़े धीरे-धीरे आसपास के तमाम लोग जुट गये। टोने-टोटके की आशंका को लेकर दहशत में आ गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पाकर नागफनी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा पहुंच गए। जांच पड़ताल के दीवारों पर खून की छीटों के बजाय गेरू के दाग होने का दावा किया। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।सीसीटीवी फुटेज में एक युवक गेरू से दीवारों पर लिखता हुआ नजर आया। एसएसओ नागफनी दिनेश शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा टोने-टोटके करने को लेकर दीवारों पर कुछ लिखा गया है। वह खून के निशान नहीं है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक की पहचान करके जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.