RGA न्यूज़ संवाददाता ,मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच दो दिन तक 4 पालियों में यह परीक्षा होगी। कुल 71152 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चली। परीक्षा से पहले गेट पर ही सीसीटीवी कैमरे की नागरानी में अभ्यर्थियों की चेकिंग हुई। परीक्षा कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हुई। 9 मोबाइल चेकिंग टीम शहर में बने 29 परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रही। परीक्षा छूटते ही शहर में पीलीकोठी, फौव्वारा चौक, दिल्ली रोड, स्टेशन रोड आदि में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा।