लखनऊ में बैठकर जेल पर रखी जाएगी निगाह​

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA News टीम,मुरादाबाद

एडीजी जेल ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर की जेलों को ऑनलाइन किया जाएगा। सभी जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। दो माह के भीतर यह व्वस्था लागू कर दी जाएगी। लखनऊ में बैठकर ही प्रदेश भर की जेलों पर नजर रखी जा सकेगी। जेल अधीक्षकों को निर्देश भी दिए जा सकेंगे। सजायाफ्ता 70 कैदी भेजे जाएंगे सेंट्रल जेल एडीजी जेल चंद्रप्रकाश ने बताया कि ओवरक्राउड की समस्या को दूर करने के लिए मुरादाबाद जेल के सजायाफ्ता 70 कैदियों को जल्द ही बरेली सेंट्रल भेजा जाएगा। जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं।

अनपढ़ बंदियों को बनाया जाएगा साक्षर

निरीक्षण के दौरान एडीजी जेल को 115 युवा बंदी निरक्षर मिले। सिर्फ एक स्नातक तक पढ़ा मिला। इसको उन्होंने गंभीर माना। जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को सभी बंदियों को साक्षर बनाए जाने की कवायद शुरू करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी में किताबें भी रखने के निर्देश दिए, जिससे बंदी किताबें पढ़कर शिक्षा हासिल कर सकें।

बंद पीसीओ भी कराए जाएंगे चालू

बंदियों को उनके घर वालों से बात कराए जाने के लिए शासन द्वारा सभी जेलों में पीसीओ लगवाए गए थे। बिल जमा नहीं किए जाने से पीसीओ का कनेक्शन काट दिया गया। एडीजी जेल ने जेल अधीक्षक को पीसीओ चालू कराने के निर्देश दिए।

एडीजी ने खाई जेल की दाल और रोटी

एडीजी ने बताया कि आमतौर पर बंदियों द्वारा खाने को लेकर शिकायत की जाती हैं। इसी को लेकर रविवार को बंदियों के लिए बनाई गई दाल और रोटी का भी सेवन किया। बंदियों से पूछा भी क्या इसी प्रकार की व्यवस्था रोज रहती है, इस पर बंदियों ने हामी भरी। उन्होंने पाकशाला, अस्पताल और बैरकों का भी निरीक्षण किया। बंदियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने जेल व्यवस्थाओं को सराहा। इस दौरान डीआईजी जेल शशि श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह, जेलर जेपी तिवारी, मनीष कुमार, कुंवर वीरेंद्र विक्रम, राजेश कुमार व राजेश मौर्य मौजूद रहे।

एक-एक अंक के लिए बंदियों ने बहाया पसीना

प्रदेश भर में जेल दिवस मनाया जा रहा है। दूसरे दिन मुरादाबाद जेल में बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई गई। बंदियों में एक-एक अंक के लिए कश्मकश नजर आई। प्रतियोगिता में बंदी रक्षकों ने भी भाग लिया। जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि विजेता व उपविजेता बंदियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता भी कराई जाएगी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.