RGA News दिल्ली
घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की तेजी के साथ एक बार फिर 63 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है। ब्रेंट क्रूड के दाम में पिछले सत्र में 1.76 फीसदी की तेजी रही।
विश्लेषकों के अनुसार तेल नियार्तक देशों का समूह ऑगेनार्इजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोटिंर्ग कंट्रीज यानी ओपेक द्वारा तेल की आपूर्ति में कटौती किए जाने से तेल के दाम में तेजी आई है। उधर ओपेक के सदस्य वेनेजुएला में जारी आर्थिक व राजनीतिक संकट से भी तेल की आपूर्ति प्रभावित हुई है।
दिल्ली
पेट्रोल: 70.33 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 65.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल: 75.97 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 68.71 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल के दाम - 67.40 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम - 67.67 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल के दाम - 73 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम - 69.32 रुपये प्रति लीटर