![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News दिल्ली
अयोध्य में भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की राम मंदिर में पूजा के अपने मौलिक अधिकार संबंधी याचिका की भी सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि स्वामी अयोधया मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित रहें।
अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- अयोध्या मामले पर कोर्ट ने कहा, यदि अभी सभी पक्षों को दस्तावेजों का अनुवाद स्वीकार्य है तो वह सुनवाई शुरू होने के बाद उसपर सवाल नहीं उठा सकेंगे।
- भारत के प्रधान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वकीलों से कहा कि वे दस्तावेजों की स्थिति पर न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल की रिपोर्ट का अध्ययन करें।
- सुप्रीम कोर्ट ने दस्तावेजों की स्थिति और मामले से जुड़े सीलबंद रिकॉर्ड पर सेक्रेटरी जनरल की ओर से दायर रिपोर्ट की प्रतियों का जिक्र किया।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अयोध्या मामले में ट्रांसलेशन की स्वीकार्यता पर विवाद चल रहा है, मुस्लिम पक्ष को अब भी आपत्ति है और हिन्दू पक्ष ने कहा है कि इससे पहले उन्होंने कभी ऐतराज़ नहीं किया।
- सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू। कोर्ट ने कहा, अयोध्या मामले में कुल दस्तावेज 38,000 से ज्यादा है। हाईकोर्ट का फैसला ही 8170 पन्नों का है।
- अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू