![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मुरादाबाद
अमरोहा डिपो की बस महाकुंभ से लौटने लगी हैं। यहां से अमरोहा डिपो की तीस बस कुंभ मेले में गई थी। बस न होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जनवरी माह में अमरोहा डिपो की तीस बस प्रयागराज गई थी। इसकी वजह से यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब बसों के लौटने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी। अमरोहा में डिपो में 77 बस है,जिसमें से 30 बस प्रयागराज चली गई थी। सिर्फ 47 बसों के सहारे ही डिपो को चला गया। दिल्ली और मुरादाबाद के लिए भी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एआरएम नरेंद्र गंगवार ने बताया कि प्रयागराज गई सभी बस वापस आ गई है। अब यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी।