SBI देता है IMPS और NEFT की सुविधा, जानिए कितना लगता है चार्ज और अन्य डिटेल्स

Praveen Upadhayay's picture

SBI देता है IMPS और NEFT की सुविधा, जानिए कितना लगता है चार्ज और अन्य डिटेल्स

RGA news

आईएमपीएस के जरिए एक दिन में अधिकतम 2 लाख रुपये की राशि भेजी जा सकती है...

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईएमपीएस और एनईएफटी के जरिए इंस्टैंट मनी ट्रांसफर फैसिलिटी उपलब्ध करवाता है। इमीडिएट पेमेंट सर्विस या आईएमपीएस एक अहम पेमेंट सर्विस है जो कि मोबाइल एप के उपयोग से तुरंत पैसा भेजने की सुविधा देता है। वहीं नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक सुविधाजनक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर टूल है जिसके द्वारा आप किसी भी अकाउंट होल्डर को पेमेंट भेज सकते हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों से एनईएफटी और आईएमपीएस ट्रांजेक्शन पर कुछ शुल्क वसूलता है।

एसबीआई के IMPS and NEFT के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं:

IMPS:

टाइमिंग: आईएमपीएस की सुविधा सिर्फ रात के 10:45 बजे से लेकर रात 11:15 तक के लिए बंद होती है। बाकी यह सुविधा 24x7 उपलब्ध रहती है। आईएमपीएस का प्रमुख लाभ यह है कि त्यौिहार हो या सप्ताुहंत, ये सेवा हर दिन उपलब्धए होती है। यह जानकारी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट onlinesbi.com पर उपलब्ध है।

 

अमाउंट: आईएमपीएस के जरिए एक दिन में अधिकतम 2 लाख रुपये की राशि भेजी जा सकती है। हालांकि इसमें न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं है, जिसे इस माध्यम के जरिए भेजा जा सकता है।

शुल्क (चार्ज): एसबीआई 1,000 से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि भेजने पर 1 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क वसूलता है।

 

          अमाउंट

 

      चार्ज

1,000 रुपये तक

 

कोई शुल्क नहीं

1001 से लेकर 10,000 रुपये तक

 

एक रुपया+जीएसटी

10,001 से 1,00,000 रुपये तक

 

दो रुपया+जीएसटी

1,00,001 से 2,00,000 रुपये तक

 

तीन रुपया+जीएसटी

एनईएफटी:

टाइमिग: यह भी फंड ट्रांसफर करने का आसान तरीका है। हर एक घंटे पर इसके तहत फंड ट्रांसफर होते हैं। आम तौर पर, यह सेटलमेंट, वीकडे के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच होता है और शनिवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होता है। यह उन लोगों के लिए सुविधाजनक है जो बड़ी राशि ट्रांसफर करना चाहते हैं।

अमाउंट: रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति एसबीआई की एनईएफटी सर्विस के अंतर्गत 10 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर सकता है। एसबीआई के पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध है। हालांकि इसकी न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं है।

शुल्क: एसबीआई हर 10,000 रुपये तक के लेनदेन पर 2.50 रुपये का शुल्क लगाता है।

अमाउंट

ब्रांच के लिए मौजूदा चार्ज

आईएनबी चैनल के लिए चार्ज

10,000 रुपये तक

2.50 रुपये

2 रुपये

10,001 से 1 लाख रुपये

5 रुपये

4 रुपये

1 लाख से 2 लाख रुपये तक

15 रुपये

12 रुपये

2 लाख से ऊपर की राशि

25 रुपये

20 रुपये

वहीं देश के अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को ये सुविधा देते हैं। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक आईएमपीएस ट्रांजेक्शन के लिए 1 से 15 रुपये तक का शुल्क वसूलते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.