![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Tata Motors अपनी Tigor कॉम्पैक्ट सेडान पर करीब 1लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है...
नई दिल्ली Tata Tigor कॉम्पैक्ट सेडान को भारत में एक किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और अब Tata Motors अपनी इसी कॉम्पैक्ट सेडान पर करीब 1लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। यानी अब Tata Tigor की कीमत 5.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है, जो कि अब Maruti Baleno जैसी प्रीमियम हैचबैक से भी सस्ती है। Maruti Baleno की कीमत 5.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
Tata Tigor को भारत में तीन इंजन विक्लप - दो पेट्रोल और एक डीजल के साथ बेचा जा रहा है। पेट्रोल मोटर में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट दी गई है, जो कि 84 Bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (JTP मॉडल में दिया गया) 112bhp की पावर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं और ये स्टैंडर्ड आते हैं।
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड AMT का विक्लप दिया गया है। Tigor में 1.1 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मोटर भी दिया गया है जो 69bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्टैंडर्ड 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, Tigor के रेगुलर वेरिएंट में स्टैंडर्ड सस्पेंशन दिया गया है, स्पोर्टी JTP ट्रिम में बहुत सख्त स्प्रिंग्स और कम ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।
Tata Tigor JTP भारत में एक किफायती हाई परफॉर्मेंस सेडान में से एक है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 10.34 सेकंड्स का वक्त लगता है, जो कि काफी तेज है। हालांकि, यह Maruti Baleno RS वेरिएंट से थोड़ी थीमी है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये है यानी Tigor JTP अब Baleno RS से 1.25 लाख रुपये से भी सस्ती कीमत में मिल रही है। Baleno RS की कीमत 8.76 लाख रुपये है।