Happy Navratri 2019 Images and Wishes : नवरात्र पर परिजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Happy Navratri 2019 Wishes and Images पने परिजनों दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इस नवरात्र पर ये शुभकामना संदेश भेजकर खुशियां बांटें। ...

नई दिल्‍ली:-चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। आज से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत भी होती है। चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। इसकी शुरुआत घटस्‍थापना और दुर्गा के पहले स्‍वरूप शैलपुत्री की आराधना से होती है। अपने परिजनों, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को इस नवरात्र पर ये शुभकामना संदेश भेजकर खुशियां बांटें।

1: सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2: हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

3: दिव्‍य है मां भवानी की आंखों के नूर
दुख तकलीफों को मां कर देती हैं दूर

4: कुमकुम भरे कदमों से आएं मांग दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपके परिजनों को अपार
मेरी ओर नवरात्र की शुभकामनाएं करें स्‍वीकार

5: मां शोक दुख निवारिणी
हे सर्व मंगल कारिणी
हे चंड मुंड विधारिणी
तू ही शुंभ निशुंभ संहारिनी

6: जोर से बोलो जयमाता दी
सारे बोलो जयमाता दी
आएं मां के नवरात्र जयमाता दी
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

7: आपके जीवन में हो मेला
कभी न आए कोई झमेला
सदा सुखी रही आपका बसेरा

8: जगत की पालनहार है मां
जीवन की मुक्ति का धाम है मां
हमारी तुम्‍हारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां

9: नव दीप जले नव फूल खिले
जीवन को नित नई बहार मिले
नवरात्र के पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले

10: लक्ष्‍मी का हाथ हो सरस्‍वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और मां का आशीर्वाद हो 

चैत्र की तरह शारदीय नवरात्र में रखे जाते हैं उपवास 
हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्र को वसंत नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्र की तरह ही शारदीय नवरात्र भी पूरे देश भर में मनाए जाते हैं। माना जाता है कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन भगवान राम की पूजा की जाती है, जबकि चैत्र नवरात्र में मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इन दिनों में उपवास रखे जाते हैं। नवरात्र से ही हिंदू कैलेंडर की शुरुआत भी होती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.