
RGA News
नई दिल्ली:- पहिये में खराबी आने के कारण सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान की बुधवार रात आइजीआइ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह विमान सिंगापुर से दिल्ली आ रहा था। इसके अगले पहिये (नोजल व्हील) में खराबी आ गई थी। इसके बाद इमरजेंसी घोषित कर रनवे संख्या 28 पर विमान को उतारा गया, जिसकी लैंडिंग सुरक्षित रही। इससे यात्रियों और एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली। विमान में 225 यात्री सवार थे। विमान के एयरपोर्ट पर उतारने के बाद पहिये की खराबी को दूर किया गया।
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8.30 बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आ रही उड़ान संख्या एसक्यू 406 के टर्मिनल थ्री के रनवे संख्या 28 पर उतरने के दौरान अगले पहिये में खराबी आ गई। इसकी सूचना तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद विमान की 8:45 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद तकनीकी टीम ने खामियों को दूर किया