RGA News
नई दिल्ली:- Lok Sabha Election 2019:आम चुनाव के तहत दिल्ली की 7 (नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, और चांदनी चौक) और एनसीआर की तीन सीटों (फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत) में वोटिंग जारी है। इस बीच कई जगहों पर ईवीएम (Electronic Voting Machine) मशीनों के खराब होने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली के साथ फिलहाल गुरुग्राम के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है, जिन्हें ठीक किया जा रहा है।
सोमनाथ भारती के मुताबिक, तीन जगहों पर मशीन खराब हुई है, जिससे लोगों को परेशान हुई। वहीं, फ़रीदाबाद के सेक्टर नौ स्थित DC मॉडल स्कूल में बूथ नंबर 151 और 154 में मशीन ख़राब होने की वजह से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। मतदाता लंबी लाइन में खड़े हैं।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ संख्या 40 पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते लाइन में लगे लोग वापस घर लौट गए।