LokSabha Election Phase 7 Voting LIVE : वोटिंग में महाराजगंज सबसे आगे, गोरखपुर सबसे पीछे

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई। कहीं से किसी अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है। ...

गोरखपुर:-LokSabha Election Phase 7 Voting LIVE लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कंट्रोल पर कंट्रोल रूम पर आई सूचना के मुताबिक लगभग आधा दर्जन बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी बताई गई। गोरखपुर के तुलसीदास इंटर कॉलेज, सेंट एंडयूज कॉलेज समेत बासगांव में भी एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, हालांकि कुछ ही देर में इन सभी को ठीक या बदल कर मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गई। अभी कहीं भी किसी तरह की कोई उपद्रव या अशांति की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण ढंग से जनपद में मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक गोरखपुर में दस फीसद मतदान हुआ।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंंत्री शिव प्रताप शुक्‍ल, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी समेत महापौर सीताराम जायसवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने शुरुआती चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मुख्यमंत्री को चुनाव अधिकारी ने पहला वोट डालने का सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रचार अभियान का अंग रहा। इस वृहद अभियान को मैंने बखूबी अंजाम दिया। 

इन सीटों पर हो रहा मतदान
गोरखपुर मंडल की गोरखपुर, बांसगांव, महराजगंज, देवरिया, सलेमपुर और कुशीनगर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
महराजगंज में 13.02, गोरखपुर में 9.42 फीसद मतदान
सुबह 9:00 बजे तक आई रिपोर्ट के मुताबिक मंडल के सभी 4 जिलों में महाराजगंज मतदान के प्रतिशत में सबसे आगे रहा। महाराजगंज में 13.02 फीसद मतदान हुआ जबकि दूसरे नंबर पर कुशीनगर रहा। कुशीनगर में सुबह 9:00 बजे तक 11 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। देवरिया में 11.25 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 9:00 बजे तक वोटिंग में गोरखपुर जनपद सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां पर 9.42 फीसद लोगों ने सुबह 9:00 बजे तक वोटिंग की। अपर पुलिस महानिदेशक दवा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, आईजी जय नारायण सिंह समेत सभी प्रेक्षक क्षेत्रों में भ्रमण पर निकल गए हैं। कहीं से भी किसी भी तरह की हिंसा एवं उपद्रव की बड़ी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कुछ जगहों पर लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया है। इसके बावजूद सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.