अनिल अंबानी ने कहा- 14 महीने में किया 35000 करोड़ रुपए का कर्ज भुगतान

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह बाकी कर्ज का भुगतान भी कर देंगे। अंबानी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मीडिया से यह बातें कहीं। ...

नई दिल्ली:-रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पिछले 14 महीने में 35 हजार करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह बाकी कर्ज का भुगतान भी कर देंगे। अंबानी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मीडिया से यह बातें कहीं।

अंबानी के मुताबिक, 35 हजार करोड़ रुपए में जिन ग्रुप कंपनियों का कर्ज चुकाया गया उनमें रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं। अंबानी ने कहा, 'रिलायंस ग्रुप ने अप्रैल 2018 से मई 2019 तक 14 महीने की अवधि में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल कर्ज भुगतान किया है।'

इनमें 25,000 करोड़ रुपये मूल भुगतान और लगभग 11,000 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान शामिल है। उन्होंने दावा किया कि रिलायंस ग्रुप भविष्य में अपने सभी कर्ज का भुगतान कर देगा।

आज आरकॉम का शेयर भाव 2.78 फीसद की गिरावट के साथ 1.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। रिलायंस पावर का शेयर 2.61 फीसद की गिरावट के साथ 5.6 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.