![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
ICC Cricket World Cup 2019 Tweet के मामले में भी India vs Pakistan मैच ने इतिहास रचकर एक रिकॉर्ड बना दिया है।...
नई दिल्ली:-ICC Cricket World Cup 2019 India vs Pakistan Match: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला खेला गया। इस मैच में तमाम रिकॉर्ड बने और टूटे। यहां तक कि पाकिस्तान में तमाम टीवी सेट्स टूटने के वीडियोज भी देखने को मिले। इसी मैच में ट्वीट के मामले में भी एक रिकॉर्ड बना है।
दरअसल, ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के मैच को लेकर 2.9 मिलियन ट्वीट किए गए। करीब 30 लाख ट्वीट इससे पहले किसी भी एक वनडे मैच में नहीं हुए थे। इस तरह ये मैच most tweeted ODI बन गया, जो कि अपने आप में इतिहास है।
ऑफिशियल हैशटैग #TeamIndia और #WeHaveWeWill मैच के दिन अच्छी तरह ट्रेंड में रहा। इतना ही नहीं, इन ट्वीट्स के साथ खिलाड़ियों को लेकर किए गए ट्वीट्स के मामले में भी भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को पीछे छोड़ दिया। इस तरह सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर भी भारत पाकिस्तान से काफी आगे रहा।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए। दरअसल, विजय शंकर ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच के दौरान अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया। इसी दौरान जब विराट कोहली ने उनके साथ सेलिब्रेशन किया था। इसी समय का एक फनी मूमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
विराट के अलावा रोहित शर्मा के वनडे करियर की 24वीं सेंचुरी भी ट्रेंडिंग में रही। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की उबासी और ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ-साथ एमएस धौनी भी ट्विटर ट्रेंडिंग का हिस्सा रहे। बता दें कि भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार 89 रनों से हराया था। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर ये लगातार 7वीं जीत थी।