![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
लंदन में चल रहे ICC Cricket World Cup 2019 के बीच भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ब्रेक पर हैंl...
नई दिल्ली:- फिल्म अभिनेत्री Anushka Sharma पति Virat Kohli से India Afghanistan cricket match के पहले मिलने London पहुंच गई हैl उन्हें विराट कोहली के साथ लंदन की सडकों पर स्पॉट किया गयाl इसके बाद यह इमेजेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैंl
गौरतलब है कि भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की गलियों में मस्ती करते पाए गए हैंl गौरतलब है कि लंदन में चल रहे ICC Cricket World Cup 2019 के बीच भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ब्रेक पर हैंl
विराट कोहली के एक फैन ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा हैं,’विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लंदन के ओल्ड बांड स्ट्रीट पर देखाl मुझे अनुष्का की नई हेयरकट पसंद आईl’ भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को मैच में 89 रनों से मात दी हैंl अब 22 जून को भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ होगा
विश्व कप के पहले 20 दिनों में खिलाडियों को अपने परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं थीl अब The Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने खिलाडियों को 15 दिन परिवार को साथ रखने की अनुमति दी हैंl वहीँ इस मौके पर शिखर धवन ने भी एक फोटो शेयर की हैंl जिसमें उन्हें पत्नी आयशा और क्रिकेटर रोहित शर्मा और पत्नी रितिका साजदेह के साथ ट्रेन में साथ सफर करते देखा जा सकता हैंl