CWG में साइना से हारने के बाद भावुक हुईं सिंधू, कुछ ऐसे बयां किया हाल-ए-दिल!

Raj Bahadur's picture

RGANews

कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हारने वाली पी.वी सिधु ने कहा है कि हार से उनका आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। सिंधू को फाइनल में हमवतन सायना नेहवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू एक बार फिर से अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं। 

नई दिल्ली: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला एकल बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करने वाली पी.वी सिधु ने मंगलावर को कहा कि हार से उनका आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को फाइनल में हमवतन सायना नेहवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साइना से फानल मुकाबला हारने के बाद सिंधू ने फेसबुक पर अपने भावनात्मक विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस हार के बाद वह एक बार फिर से अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं। 

सिंधू ने लिखा, 'इस मुकाबले में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया था। लेकिन एक और हार, हालांकि आगे अभी बहुत कुछ बाकी है। मैं एक बार फिर से अपने अगले मुकाबले को समाप्त करने और इसे जीतने के लिए तैयार हूं। यह मेरी यात्रा है, एक खिलाड़ी की यात्रा है।' सिंधू ने कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का ध्वजवाहक होने से मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी और मुझसे करोड़ों लोगों की उम्मीदें थी। मैंने जो भी कदम उठाया, उससे मुझे पता था कि यह मेरी कौशल , सहनशक्ति और मेरी भावनाओं को एकजुट करने का समय है।'

उनका  मानना है कि आपको अपने सपने के रास्ते में कुछ भी बाधा नहीं बनने देना चाहिए। सिंधु अब स्वदेश लौट चुकी है और स्पोर्ट्स ड्रिंक गेटोरेड ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। सिंधु ने कहा,'जब पसीना निकलना आम बात हो तो जीत एक आदत बन जाती है। इसलिए मेरे सभी देशवासियों, महिलाओं, प्रशंसकों, शुभचिंतक और बैडमिंटन प्रेमियों, मुझे उम्मीद है कि गेटोरेड के साथ मेरी यात्रा जारी रहेगी और देश के लिए स्वर्ण जीतने के लिए मैं अपना पसीना बहाती रहूंगी।'

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.