
RGA News
ICC World Cup 2019 Points Table इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम अंकतालिका में सुधार करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया है। ...
नई दिल्ली:- ICC World Cup 2019 Points Table: इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम अंकतालिका में सुधार करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। नंबर वन की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया है। लंबे समय तक नंबर वन रही न्यूजीलैंड टीम इस तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसी तरह बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर नंबर वन बने हुए हैं और गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क टॉप पर हैं।
इंग्लैंड में चल रहे 12वें वर्ल्ड कप की अंकतालिका में भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अभी तक वह तीसरे स्थान पर था। पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर मिली करारी जीत के बाद वर्ल्ड कप की अंकतालिका में बदलाव हुआ है। भारतीय अभी तक खेले सभी पांचों मैच जीती है, इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के बाद 11 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 6 जीत और 1 हार के साथ सर्वाधिक 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वर्ल्ड की शुरुआत से ही अंकतालिका में पहले नंबर पर रही न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इंग्लैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और बांग्लादेश अंकतालिका में 7 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है।
शीर्ष बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, भारत से कोई नहीं
सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं है। बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सर्वाधिक 500 रन बनाकर नंबर वन पर काबिज हैं। उनके अमवतन खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच 496 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही नंबर वन रहे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 476 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
शीर्ष गेंदबाजों में जोफ्रा, मिचेल और आमिर नंबर वन
इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पांच स्थानों पर भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं है। इस लिस्ट में पहले नंबर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क काबिज हैं। वह अब तक सर्वाधिक 19 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड के युवा गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 16-16 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन 15 विकेट लेकर काबिज हैं।