WPL Auction में अनलकी रहीं ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, Chamari Athapaththu को भी नहीं मिल सका कोई खरीदार
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_12_2023-ath_garth_23600659.jpeg)
RGA news
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को महिला प्रीमियर लीग में कोई खरीदार नहीं मिल सका। अट्टापट्टू का अनसोल्ड रहना थोड़ा चौंकाने वाला भी रहा। श्रीलंका की दिग्गज खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। पिछले सीजन गुजरात जायंट्स से जुड़ने को लेकर डिएंड्रा डॉटिन का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि इस बार ऑक्शन में उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं दिखाया।