सेना की बढ़ेगी ताकत, खरीदने जा रही 200 नई माउंटेड होवित्जर तोप; 'मेक इन इंडिया' के तहत होगी खरीदारी
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_11_2023-howitzers_400_towed_gun_systems_23590948.jpeg)
RGA news
सेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए 200 नई माउंटेड होवित्जर तोपों को खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए वह जल्द निविदा जारी करने जा रही है। यह खरीदारी मेक इन इंडिया के तहत होगी। पहली बार भारतीय तोपखाने (आर्टिलरी) में इस प्रकार की 105 मिलीमीटर की माउंटेड हावित्जर तोपें शामिल होंगी। रक्षा मंत्रालय 400 नई टाउड तोपों की खरीद को मंजूरी पर भी विचार करने जा रहा है।