सिनेमाघरों में मिस कर दिया तो इस वीकेंड ओटीटी पर देखें ये 10 फिल्में
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_12_2023-ott_this_weekend_23594112_202821520.jpeg)
RGA news
10 Movies To Watch On OTT This Weekend अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग स्ट्रीम हो गयी है। इनके अलावा कई अंग्रेजी और साउथ की फिल्में भी इस वीकेंड के लिए ओटीटी पर आई हैं जिनके साथ मनोरंजन कर सकते हैं। इनमें चित्ता उल्लेखनीय तमिल फिल्म है जो हिंदी में भी स्ट्रीम की गयी है।