गौमत के तालाब को फिर से मिला जीवन, दूरी होगा जलसंकट
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2021-gomat2_21767249.jpg)
RGA न्यूज़
गांव के लोगों ने 150 साल पुराने इस तालाब को नव जीवन दिया है।
तालाबों के सिकुडऩे से गहराते भूजल संकट का हल ग्रामीणों को तालाब में नजर आ रहा है। यही वजह है कि खैर क्षेत्र के गांव गौमत के अस्तित्व खो चुके तालाब का फिर से संवारा गया। गांव के लोगों ने 150 साल पुराने इस तालाब को नव जीवन दिया है।