आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के यात्री लगभग 16 किलोमीटर तक पैदल चल यात्रा का समापन


RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप
जनपद बरेली मीरगंज _आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत सुबह 11 ब्लाक मीरगंज के ग्राम नगरिया कल्याणपुर से हुई। ग्राम नगरिया कल्याणपुर से होते हुए सिंधौली सिल्लापुर, मंडनपुर, नगरिया सादात से होते हुए नगर पंचायत मीरगंज में समापन शाम को 6 बजे हुआ