लुटेरा गिरोह के फरार अपराधियों पर होगी कार्रवाई, मुजफ्फरपुर में विशेष टीम का गठन


RGAन्यूज़
मुजफ्रफरपुर में बदमाशों पर कार्रवाई को टीम गठित।
मुुजफ्फरपुर में गठित विशेष टीम ने कांटी सकरा मुशहरी अहियापुर बोचहां व गायघाट इलाके में छापेमारी की। मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि एक संदिग्ध को बोचहां इलाके से उठाया गया है। अपराधियों पर कार्रवाई की प्रकिया जारी है।