केशहर नदी में आई बाढ़ से जीटी रोड का पुल क्षतिग्रस्त; डूब गए कई गांव, जानिए कैसे हैं औरंगाबाद के हालात


RGA न्यूज़
केशहर नदी में बाढ़ के कारण जीटी पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा।
दक्षिणी इलाके के जंगल में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार की रात में केशहर नदी में बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने से शिवगंज में जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया।