देश में 211 दिन बाद कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस, 24 घंटे में महाराष्ट्र में 46,723 दिल्ली में 27,561 और मुंबई 27,561 नए केस
RGAन्यूज़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा वक्त में देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 955319 है जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। जानें किस राज्य में कोरोना संक्रमण के कितने मामले पाए गए
देश में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है।