30 वें उर्स को लेकर की प्रेस वार्ता
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200219_222837.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ बरेली अवधेश शर्मा
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ बरेली अवधेश शर्मा
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली- भारतीय राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में लोकाट लाइन से गुरुद्वारा तक घुमाकर पूजा अर्चना की गई, साथ ही हर हर महादेव और वीर बजरंगी जयकारे लगाने के तत्पश्चात लोकाट लाइन मैं प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्तियों की स्थापना की गई उसके बाद महा आरती करके प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मिथुन चौधरी, नितेश कुमार बाल्मीकि, सचिन कुमार, सुनीता सागर, पुष्पा देवी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
19 फरवरी को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में महंत दिनेंद्रदास रखेंगे अखाड़े का प्रस्ताव। मंदिर निर्माण ट्रस्ट में सरपंच उप सरपंच एवं पांच पंचों के लिए मांगी जग
अयोध्या:- मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्रदास को शामिल किए जाने का अखाड़ा के सरपंच राजा रामचंद्राचार्य व उपसरपंच महंत नरसिंंहदास सहित अखाड़ा के अनेक पंचों ने स्वागत किया। मौका, अखाड़ा के पंचों की बैठक का था। बैठक में अखाड़ा के 13 पंचों में से सात उपस्थित रहे।
RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
आगरा:- पुलवामा हमले में साल भर पहले आगरा के कहरई गांव के जांबाज कौशल कुमार रावत शहीद हुए थे। उनकी शहादत पर परिवार ही नहीं पूरे गांव को गर्व है। अब शहादत का दिन आने वाला है। पूरा गांव शहीद की याद में खोया है। शहीद दिवस पर गांव में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
RGA न्यूज़ प्रधान संपादक
RGA न्यूज़ बहेड़ी
बहेड़ी:- बिश्वहिन्दू परिषद जिला बहेडी़ में सन्त रबिदास जयन्ती का कार्यक्रम आयोजित किया गया बिश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख सीताराम दुबे ने सन्त रबिदास जी के चित्र पर तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित किया बजरंग दल के जिलासह संयोजक बीरपाल सिंह ने रबिदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर सन्त के जीबन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में हवनपूजन के साथ भण्डारे का आयोजन हुआ
RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रशांत कुमार सोनी
RGA न्यूज़ बरेली उप संपादक अमरजीत सिंह
बरेली:-आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में अध्यक्षा डॉक्टर बीना जायसवाल उपाध्यक्ष मनीषा गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल संरक्षक योगेश जायसवाल ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में रामगंगा बरेली कुष्ठ आश्रम पर पीली खिचड़ी का भोग लगाकर वितरित किया गया इस अवसर पर संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय उपाध्यक्ष पुनीत जौहरी एडवोकेट शिव कुमार गुप्ता उप सचिव निशेष पाराशरी श्रीमती इंदिरा कश्यप श्रीमती आभा शर्मा अमित कश्यप आदि जन उपस्थित रहे।
सर्वधर्म सेवा समिति के सदस्य बनने के लिए संपर्क करें?
RGA news
Basant Panchami Puja Muhurat 2020 आइए जानते हैं कि वसंत पंचमी के दिन किस मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा करना फलदायक होता है। ...
RGA न्यूज़ बरेली बदायूं