वर्षा तथा लोक कल्याण की खातिर लखीमपुर में बाबा लखन दास का अनोखा तप
RGA News
लखीमपुर खीरी में भी करीब सौ वर्ष के बाबा लखनदास भी भयंकर गर्मी तथा अन्य संकट से निजात दिलाने के लिए लोक कल्याण कारी तपस्या कर रहे हैं।...
लखीमपुर :-हमारे शास्त्रों में संसार के कल्याण के लिए तप का विशेष महत्व बताया गया है। महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने भी तपस्या का महत्व समझाते हुए तप अधार सब सृष्टि भवानी (हे भवानी सृष्टि का आधार तप है), या तपु सुखप्रद दुख दोस नसावा(तपस्या सुख देने वाली दुख दोष का नाश करने वाली) कह कर तपस्या को लोक कल्याणकारी बताया है।