क्राईम

लखनऊ में पति ने पत्नी को पीटकर भगाया, बच्चों को छीन कर दिया तीन तलाक-मुकदमा दर्ज

harshita's picture

RGA न्यूज़

पीडि़ता का आरोप है कि पति जब जमानत पर छूटा तो वह फिर धमकी देने लगा था।

शादी के बाद इरशाद अक्सर मारपीट कर उसे प्रताडि़त करने लगा। पति की हरकतों से त्रस्त होकर वह बच्चों के लेकर मायके चली गई। पति मायके पहुंचा और वहां से बच्चों को बहला-फुसला कर ले आया और बाद में तीन तलाक दे द‍िया।

उन्नाव में शुक्लागंज रोड पर जाम हटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन घंटे तक चला बवाल, 18 पुलिसकर्मी घायल

harshita's picture

RGA न्यूज़

बवाल के दौरान पत्थरबाजी से बचने को पुलिस ने इस तरह बचाव किया

उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर अकरमपुर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस से टकराव हो गया। पथराव में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए और हालात काबू करने में पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।

दो गुटों में हुई फायरिंग के मामले में सपा नेता पुत्र समेत पांच नामजद, तीन को पुलिस ने उठाया

harshita's picture

RGA न्यूज़

सीओ नितेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही

गोली मारकर शीशा टूटने के मामले में तहरीर दी। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर सुनील राठौर सोनू सोलंकी और दीपक को कोतवाली ले आई। अभी पुलिस किसी के गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं कर रही है जबकि सपा नेता के चालक से पूछताछ की जा रही 

इश्क का जादू ऐसा चढ़ा कि पत्नी ने प्रेमी से ही करा डाली अपने पति की निर्मम हत्या

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित व मृतक सुखपाल की पत्नी संतोषी

हत्यारोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोषी व उसकी बहन से पूछताछ की। इसके बाद प्रेम प्रसंग में पति की हत्या कराए जाने की बात संतोषी ने कुबूली ली। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपित को दबोचा गया है।

कानपुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर पीटा, फिर की लूटपाट

harshita's picture

RGAन्यूज़

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है

उन्हेंं व उनकी पत्नी शशि को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने उन पर चाकू से भी कई वार किए जिससे बुजुर्ग की आंख व कान के पास गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद बदमाशों ने पूरे घर में घूम घूम कर लूटपाट की और भाग निकले।

सीएम का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों पर एफआइआर, एक से तीन साल तक हो सकती है सज़ा

harshita's picture

RGA न्यूज़

कांग्रेसियों पर एफआइआर से संबंधित प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो

505 (2) - विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता घृणा या वैमनस्य की भावना पैदा करने के आशय से असत्य कथन जनश्रुति आदि परिचालित करना। सजा तीन वर्ष या अर्थ दंड या दोनों हो सकता है। इसी तरह से धारा 504 में दो वर्ष की सजा हो सकती है

बरेली में बरात में शराबियों ने मचाया उत्पात, तमंचे लहराए और दुल्हन के पिता को पीटा

harshita's picture

RGA न्यूज़

बैंड की ठेली लेकर जा रहे युवक पर भी हमला किया, पुलिस पहुंची तो आरोपित भागे।

 बरेली के मीरगंज के गांव मेंं पहुंची एक बरात में शराबियों ने बरात में जमकर उत्पात मचाया।पहले गाने को लेकर बैंड के साथ चल रहे ठेली चालक को पीटा।फिर तमंचा लहराते हुए दुल्हन के पिता सहित आधा दर्जन के साथ मारपीट की

शाहजहांपुर के दो घरों में नकब लगाकर चोरी, नकदी जेवर समेत कपड़े भी चोरी कर ले गए बदमाश

harshita's picture

RGA न्यूज़

निगोही क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव में बुधवार रात हुई घटना, गुरुवार सुबह नकब लगा देख पुलिस को दी गई सूचना

दो घरों में नकब लगाकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह नकब लगा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।निगोही थाना क्षेत्र के खेड़ासंडा गांव निवासी रोशन लाल बुधवार रात स्वजन के साथ बरामदे में सो रहे थे।

कौशांबी में इंडियन आयल की पाइप लाइन से करते थे तेल चोरी, आरोपितों पर लगा एनएसए

harshita's picture

RGA न्यूज़

इंडियन आयल के पाइप में छेदकर कर तेल चोरी करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई ।

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनके अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोखराज पुलिस ने एनएसए लगाने की मांग अधिकारियों से की। दो दिनों पूर्व डीएम ने एनएसए की कार्रवाई किए जाने की संस्तुति कर दी

आगरा में घरेलू हिंसा के मामले में उच्च शिक्षित लोग भी पीछे नहीं, हैरान कर देगा ये डाटा

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रोफेसर डाक्टर और इंजीनियर भी करते हैं पत्नियों पर अत्याचार। महिला थाने में दर्ज होने वाले दस फीसद मुकदमे उच्च शिक्षित दंपतियों के। महिला थाने में इस वर्ष जनवरी से 15 जून तक घरेलू हिंसा व दहेज आदि के 21 मुकदमे दर्ज किए गए।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.