क्राईम

सीबीआइ की निगरानी से गायब हो गया था 103 किलो सोना, अब इसकी तलाश करेगी तमिलनाडु की सीआइडी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

चेन्नई मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सीबी-सीआइडी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की निगरानी से गायब हुए 103 किलोग्राम सोने की तलाश करने का निर्देश दिया है। यह सोना 2012 में चेन्नई के सुराना कॉरपोरेशन लिमिटेड के यहां छापेमारी के दौरान सीबीआइ द्वारा जब्त किए गए कुल 400.47 किलोग्राम सोने और गहने का हिस्सा था। जस्टिस पीएन प्रकाश ने शुक्रवार को सीबी-सीआइडी को निर्देश दिया कि वह पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी की देखरेख में इस मामले की छह महीने के भीतर जांच पूरी कराए।

UP: मेरठ में पांच लोगों के कत्‍ल में उठ रहे कई सवाल, कहीं किसी और ने तो नहीं दिया घटना को अंजाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

मेरठ में पांच कत्‍ल की गुत्‍थी सुलझाने में पु‍लिस लगी हुई है।

मेरठ पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का कत्ल करते समय क्या रईस के हाथ हीं कांपे। हर किसी के जहन में एक सवाल और भी आ रहा था कि रईस अकेला चार लोगों की हत्या कैसे कर सकता था। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं दीवार फांदकर तो किसी अन्य ने हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया है। हालांकि फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट जुटाए हैं। साथ ही तीनों दुपट्टों को भी कब्जे में ले लिया है। हालांकि सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस इसे रईस द्वारा किया गया कृत्य ही मानकर चल रही है।

आइवीआरआइ के कर्मचारी पर शारीरिक शोषण का आरोप, पहले दिया शादी का झांसा फिर मांगने लगा दहेज

Praveen Upadhayay's picture

पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया।

RGA न्यूज़ बरेली समाचार

 बरेली:- शादी का झांसा देकर तलाकशुदा से दुष्कर्म का आरोपित आइवीआरआइ कर्मचारी फरार हो गया है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया। सिर्फ औपचारिका करने के लिए उठाया लेकिन रुपये लेकर छोड़ दिया। जिसके बाद आरोपित फरार है। अब आरोपित उसे धमका रहा है। जिससे उसे जान का खतरा है।

मेरठ में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने भारत गैस गोदाम पर बोला धावा, चाकू के बल पर इंचार्ज समेत 2 लोगों को क‍िया घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता

घर से बुलाकर जीजा ने साले को मारी गोली गंभीर रूप घायल प्रयागराज रेफर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर 
मुदित प्रताप सिंह

प्रतापगढ़ - जनपद में शुक्रवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी गई। दो बाइकों पर सवार चार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वारदात उस समय हुई जब युवक सुबह मार्निंग वाक को गया था। वारदात रानीगंज थाना क्षेत्र के गाजी का बाग में हुई। गोली मारने का आरोप युवक के भाई ने अपने ही जीजा ( बहन के पति) पर लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अमर के कंधे में लगी है गोली

मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ आगरा समाचार

आगरा:-  मेवात के गैंग ने ताज सुरक्षा में तैनात पीएसी के दल नायक काे शिकार बना लिया। परिचित बनकर उनको फोन किया। इसके बाद रुपये देने के बहाने खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। रेंज साइबर थाने में शिकायत मिलने पर पुलिस ने गैंग ट्रैस कर लिया। रकम खाते में होल्ड कराके बैंक के माध्यम से वापस करा दी।

बरेली में तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में संगधित परिस्थितियों में मिली 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
म्रतक का प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद। सीबीगंज थाने में दर्ज थी गुमसुदगी की रिपोर्ट। 

बरेली:- दरअसल बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र राजू का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और पिछले तीन दिनों से ये राजू लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना सीबीगंज थाने में दर्ज कराई थी।

अंबेडकरनगर : दूल्हे पर फायरिंग कर बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रास्ते से लौटी बरात-दूल्‍हन करती रही इंतजार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ अंबेडकरनगर समाचार

अंबेडकरनगर:- उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अराजक तत्वों ने दूल्हे पर फायरिंग कर बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ के बाद बरात को आगे जाने से रोक दिया। इससे घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। बरात विवाह स्थल पर पहुंचने से पहले ही वापस लौट गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

ये है पूरा मामला 

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.