दिल्ली व हैदराबाद दोनों के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका


RGA न्यूज़
IPL 2020 दिल्ली कैपिटल्स की टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/आइपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा और दोनों टीमों के पास 13वें सीजन के फाइनल में पहुंचने का ये आखिरी मौका भी होगा। दिल्ली को पहले क्वालीफायर में जिस तरह से मुंबई के हाथों हार मिली थी उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस टीम को हैदराबाद को हराने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी तो वहीं हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को जिस तरह से पटखनी दी थी और काबिलेतारीफ थी।