सरहदों की निगहबानी को तैयार युवा अफसरों की टोली, 12 जून को भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे 341 कैडेट
RGA news
सरहदों की निगहबानी को तैयार युवा अफसरों की टोली।
देश के भावी सैन्य अफसर सरहद की निगहबानी को तैयार हैं। आगामी 12 जून को 341 कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे। इसके अलावा नौ मित्र देशों के 84 कैडेट भी पास आउट होंगे।