आगरा में बढ़े धूल कण, एक्यूआइ में आया तेज उछाल
RGA न्यूज़
आगरा में धूल और धुंए के बीच परेशान युवक।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में बुधवार को वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई है। संजय प्लेस और दयालबाग में सबसे कम रहा वायु प्रदूषण। बुधवार को 187 मापा गया एक्यूआई मंगलवार को था 113 पर