एसएसपी ने खींचा लट्ठामार होली की सुरक्षा व्यवस्था का खाका
RGA News मथुरा बरसाना
बरसाना में 13 की मार्च से ही वाहनों का होगा प्रवेश बंद सीस टीवी ड्रोन से रखी जाएगी सुरक्षा पर निगाह...
बरसाना:- लट्ठामार रंगीली होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी और एसपी ट्रैफिक बरसाना और नंदगांव पहुंचे। मेला व पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का खाका खींचा। लड्डू होली की पूर्व संध्या से ही बरसाना में वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।