पीयूष गोयल ने ट्रेनों में भारतीय सिनेमा के प्रचार के लिए फिल्म निर्माताओं को दिया आमंत्रण
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय सिनेमा को ट्रेनों में प्रमोट करने के लिए सभी फिल्म निर्माताओं को आगे आने की बात कही है। उन्होंने इस संदर्भ में सभी फिल्म निर्माताओं को आमंत्रण दिया है।पीयूष गोयल को ट्रेनों में भारतीय फिल्मों के प्रमोशन का विचार काफी अच्छा लगा। इस बेहतरीन विचार की उन्होंने प्रशंसा भी की।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर उन्होंने अन्य सभी फिल्म निर्माताओं को आमंत्रण दिया है। अपने आमंत्रण में उन्होंने सभी फिल्म निर्माताओं को रेलवे के माध्यम से फिल्मों के प्रमोशन की बात कही है।