राजनीति

लोकसभा चुनाव: यूपी की चुनावी बिसात पर इन तीन मोर्चों में है मुकाबला​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News,लखनऊ

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच तीन मोर्चे आकार लेने लगे हैं। यूपी की चुनावी बिसात पर सत्तारूढ़ भाजपा के मुकाबले सपा-बसपा-रालोद गठबंधन तो है ही, कांग्रेस भी मजबूती से लड़ने को तैयार है। वह छोटे दलों को साथ लेने की कोशिश में है।

कांग्रेस और सहयोगी

कटियार पर ओवैसी का पलटवार, कहा- चिराग बुझने से पहले भड़कता बहुत है

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बीजेपी नेता और सांसद विनय कटियार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा था कि, "मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए, उन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए।" इस पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए और हमला करते हुए बोले कि, 'कोई भी चिराग बुझने से पहले भड़कता बहुत है।' ओवैसी ने कहा कि जब किसी चिराग के बुझने का समय आता है तो वह बहुत ज्यादा भड़कता है, क्योंकि वह इस बात को जानता है कि उसका अंत जल्द ही होने वाला है।

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू, देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा : अखिलेश​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News संवाददाता ,लखनऊ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता इस बार लोकसभा चुनाव में नया प्रधानमंत्री चुनेगी। अखिलेश यादव ने यह बात शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की रैली में कही। 

जेएनयू चार्जशीट: अदालत में नहीं टिकेंगे कन्हैया, उमर खालिद पर राजद्रोह के आरोप 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News:-ब्यूरो चीफ

जेएनयू के छात्रों के खिलाफ गहन जांच और तमाम फोरेंसिक सबूतों के साथ देशद्रोह (आईपीसी की धारा 124 ए) के तहत तीन साल बाद दायर की गई 1200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में टिकेगी इस बारे में बहुत संदेह हैं। इसे दाखिल करने में जो देरी हुई है उसे छोड़ दें तो भी पेश की गई चार्जशीट सिर्फ विवि परिसर में एक कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपों पर ही है। इसमें ऐसा कोई कृत्य नहीं दर्शाया गया है जिसमें हिंसा हुई हो या हिंसा को भड़काया गया हो। 

यूपी: योगी सरकार ने शराब पर बढ़ाया टैक्स, बढ़ी आमदनी से करेगी गोरक्षा।

Praveen Upadhayay's picture

RGA News ब्यूरो चीफ लखनऊ

आवारा गोवंश के भरण-पोषण और आश्रय स्थल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब पर स्पेशल फीस लगाने को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार को इससे 165 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है।

आवारा गोवंश के भरण-पोषण और आश्रय स्थल बनाने के लिए शराब महंगी करने की मंजूरीराज्य सरकार बीयर और शराब की बिक्री पर स्पेशल फीस वसूलेगी, कैबिनेट की लगी मुहरविदेशी शराब और बीयर की बोतल भराई पर 1 से 3 रुपये प्रति बोतल स्पेशल फीस वसूलीराज्य सरकार को उम्मीद है, स्पेशल फीस से हर साल करीब 165 करोड़ रुपये की आमदनी

आज शक्ति प्रदर्शन से राष्ट्रीय राजनीति में ममता बनर्जी की भूमिका होगी साफ!

Praveen Upadhayay's picture

RGA News कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता में आज  होने वाली महारैली आने वाले दिनों में विपक्षी राजनीति की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। रैली के जरिये जिस प्रकार से ममता विपक्षी नेताओं को एकजुट कर रही हैं, उससे विपक्षी एकता तो प्रदर्शित होती ही है। साथ ही बनर्जी द्वारा खुद को राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र बिन्दु में रखने की कोशिश भी झलकती है।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावनाएं बढ़ीं, अलग लड़े तो दोनों को होगा नुकसान​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच तीखे वाकयुद्ध के बावजूद गठबंधन की संभावनाएं बरकरार है। हाल में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और भाजपा नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच गुप्त मुलाकात भी हुई थी। दरअसल विपक्षी दलों के बीच राज्यवार बन रहे गठबंधनों को देखते हुए भाजपा पर भी अपने गठबंधन को मजबूत रखने का दबाव बढ़ा है।

दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में अलग चुनाव लड़कर घाटे में रही शिवसेना भी संशय में है। शिवसेना बिहार में जदयू की तरह भाजपा के साथ लोकसभा में बराबर सीटें और विधानसभा में ज्यादा सीटें 

प्रवीण तोगड़िया ने दिया अबकी बार-हिन्दू सरकार का नारा, जल्द पार्टी बनाएंगे

Praveen Upadhayay's picture

​आगरा:- RGA News संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह राष्ट्रीय पार्टी बनाकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के नाम की घोषणा नौ फरवरी को दिल्ली में की जाएगी। उन्होंने अबकी बार-हिन्दू सरकार का नारा देते हुए कहा कि सरकार बनी तो 2019 में ही राम मंदिर बनाएंगे। वह शुक्रवार को श्रीरामचंद्र फार्म हाउस राजपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता सम्मेलन में विचार व्यक्त कर रहे थे। 

लोकसभा चुनाव 2019: पल्लवी पटेल बोलीं, अपना दल तीस सीटों पर अकेले लड़ेगा

Praveen Upadhayay's picture

​RGA News संवाददाता,चित्रकूट

अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी। पार्टी पूर्वांचल और बुंदेलखंड की तीस सीटों पर बिना गठबंधन प्रत्याशी उतारेगी। बाकी सीटों के लिए कई दलों से वार्ता चल रही है। फरवरी में प्रतापगढ़ की विशाल जनसभा से पार्टी चुनावी बिगुल फूंकने के साथ गठबंधन का खुलासा करेगी। 

नीतीश कुमार बोले- 2014 में जब हम साथ में नहीं थे तब BJP की सरकार बनी, अब तो हम साथ हैं​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली एजेंसी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में फिर से मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, 'वर्ष 2014 में जब हम साथ में नहीं थे, तब तो बीजेपी की सरकार बनी थी, अब तो हम भी साथ में हैं।' 

Pages

Subscribe to RSS - राजनीति

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.